Current Affairs Today of 5th January 2022 in English and Hindi
विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day) –
दिनांक 6 नवम्बर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘ब्रेल दिवस’ मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। पहली बार यह दिवस इस वर्ष 4 जनवरी को मनाया गया। ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुइस ब्रेल का जन्म 4 जनवरी, 1809 को कूपवरे (फ्रांस) में हुआ था। इनकी जयंती को चिह्नित करने के लिए यह दिवस 4 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना तथा ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 39 मिलियन लोग नेत्र विकार के कारण देख नहीं सकते वहीं 253 मिलियन लोग किसी ना किसी प्रकार से नेत्र से जुड़ी समस्या से ग्रस्त है।
दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुइस ब्रेल ने एक दुर्घटना के कारण बचपन में अपनी आँखों की रोशनी खो दी थी। वर्ष 1821 में लुइस का परिचय फ़्रांसिसी सेना के चार्ल्स बार्बिएर के सैन्य संचार प्रणाली से हुआ था, जो काफी जटिल थी। इसके बाद वर्ष 1824 तक लुइस ने 15 वर्ष की आयु तक ‘लुइस ब्रेल लिपि’ तैयार कर ली थी।
PM’s Excellence Award पंजीकरण के लिए पोर्टल –
हाल ही में दिनांक 3 जनवरी, 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने PM’s Excellence Award पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया। वर्ष 2014 के बाद से इस अवॉर्ड की चयन प्रक्रिया में कई बदलाव हुए हैं। इस वर्ष यह पुरस्कार जिले के प्रदर्शन के आधार पर संस्थागत रूप से दिया जाएगा। पुरस्कार को योजनाओं के कार्यान्वयन के पैमाने के आधार पर संस्थागत बनाया जाएगा। वर्तमान में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों की कुल संख्या 18 है, जो केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा किए गए अभिनव कार्यों को सम्मानित करते हैं। प्रधानमंत्री की तरफ से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के मूल्यांकन मानकों को हर साल बदल दिया जाता है।
CCRAS ने प्रारम्भ किया ई-कार्यालय
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सबसे बड़ी अनुसंधान परिषद केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (CCRAS) ने आयुर्वेद विज्ञान में अनुसंधान के लिए ई-कार्यालय (ऑफिस) का उपयोग शुरू कर दिया है। परिषद ने दिनांक 3 जनवरी, 2022 को कागज मुक्त संगठन बनने के अपने प्रयासों के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित एप्लिकेशन लॉन्च की है।
ई- ऑफिस प्लेटफॉर्म एक डिजिटल कार्यस्थल समाधान है जिसमें उत्पादों और सुविधाओं का एक सूट शामिल है जो सभी प्रकार के कार्य प्रवाह को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सभी प्रक्रियाओं को कागज मुक्त बनाकर कुशल एवं पारदर्शी प्रशासन का समर्थन करता है।
भावनगर करेगा ‘हर घर जल’ सुनिश्चित –
गुजरात के छः जिलों में 100 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को अपने घरों में नल के पानी की आपूर्ति और 17 जिलों में 90 प्रतिशत से अधिक घरों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद अब गुजरात ग्रामीण घरों में पीने के पानी की आपूर्ति तेजी से बढ़ा रहा है। राज्य में लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीण घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति है। अक्टूबर 2022 तक गुजरात ने 100 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना बनाई है। भावनगर जिले के गाँवों में दोहरी जल स्रोत योजना है। सूखे महीनों के दौरान, ग्रामीण लोग ‘माही पारिज क्षेत्रीय जलापूर्ति योजना’ से पानी प्राप्त करते हैं। GWSSB गाँव स्तर तक पानी की आपूर्ति करता है। जिले में अच्छी संख्या में ग्रामीण परिवार भी वर्षा जल के संचयन का अभ्यास करते हैं। ग्राम स्तर पर, जल और स्वच्छता प्रबंधन संगठन (GWASMO) जल जीवन मिशन (JJM) कार्यान्वयन के तकनीकी हिस्से का नेतृत्व कर रहा है।
अगस्त, 2019 में जब जल जीवन मिशन (JJM) की शुरुआत हुई थी तब भावनगर में लगभग 85 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से पानी की आपूर्ति का प्रावधान था।
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी –
1. बहिर्ग्रह (exoplanet) पर पहले चुंबकीय क्षेत्र की खोज किसके डेटा के उपयोग से की गई?
उत्तर – हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope)
(a) इस डेटा के उपयोग से खगोलविदों की एक टीम ने एक बहिर्ग्रह(Exoplanet) पर चुंबकीय क्षेत्र के संकेत की खोज की जो आवेशित कार्बन कणों (Charged Carbon Particles) के एक विस्तारित क्षेत्र के अवलोकन की व्याख्या करता है।
(b) यह चुंबकीय क्षेत्र ग्रह की वायुमंडलीय सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(c) वैज्ञानिकों ने हबल का उपयोग एक्सोप्लैनेट HAT-P-11b के अवलोकन के लिए किया, जो नेपच्यून के आकार का एक ग्रह है। यह पृथ्वी से 123 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
2. हाल ही में किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनने के लिए 5 वर्षीय योजना की शुरुआत की है?
उत्तर – चीन
(a) वर्ष 2025 तक वैश्विक रोबोटिक्स नवाचार केंद्र (Global Robotics Innovation Center) बनने के उद्देश्य से चीन ने यह योजना शुरू की है।
(b) चीन ने वर्ष 2025 तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सर्वो मोटर्स और कंट्रोल पैनल जैसे आवश्यक घटकों में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने वाली रणनीति का प्रस्ताव दिया है।
(c) विश्व रोबोट रिपोर्ट – 2021 के अनुसार दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान एशिया-प्रशांत में शीर्ष तीन सबसे स्वचालित देश थे।
3. हाल ही में लॉन्च 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान का नाम क्या है?
उत्तर – पढ़े भारत
(a) दिनांक 1 जनवरी, 2022 को केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान ‘पढ़े भारत’ का शुभारंभ किया।
(b) यह अभियान छात्रों में सीखने के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है क्योंकि यह रचनात्मकता, महत्त्वपूर्ण चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करता है।
(c) बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे इस अभियान का हिस्सा रहेंगे।
4. किस राज्य ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है?
उत्तर – झारखंड
(a) गरीबों के स्वामित्व वाले दुपहिया वाहनों के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।
(b) यह रियायत हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर दी जाएगी और यह राशि राशन कार्ड धारकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
5. अंडर-19 एशिया कप-2021 का विजेता कौन-सा देश रहा?
उत्तर – भारत
(a) भारत ने श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति के माध्यम से दुबई में बारिश से बाधित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फाइनल में नौ विकेट से हराकर अंडर -19 एशिया क्रिकेट कप अपने नाम कर लिया है।