1.भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में अपना कौन-सा वां बजट पेश किया है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पांचवा
उत्तर: (A) चौथा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी 2022 को लोकसभा में अपना चौथा बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक या 2 साल के लिए रोडमैप नहीं तैयार करेगा. बल्कि इसमें अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है. इस बजट से देश के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
2.वित्त मंत्री ने यूनियन बजट 2022-23 पेश करते हुए 1 साल में कितने किलोमीेटर हाईवे बनाने की बात कही?
(A) 26000 किलोमीेटर
(B) 25000 किलोमीेटर
(C) 27000 किलोमीेटर
(D) 28000 किलोमीेटर
उत्तर: (B) 25000 किलोमीेटर
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान विकास के 4 पिलर गिनाए हैं. इसमें 1 साल में 25000 किलोमीेटर हाईवे बनाना है. हेल्थ इंफ्रा को मजबूत करना. 25 साल के लिए ग्रोथ का ब्लूप्रिंट तैश्यार करना शामिल है. उनका कहना है कि देश की ग्रोथ सभी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा रहने का अनुमान है.
3.क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर सरकार कितने प्रतिशत टैक्स लगाने वाली है?
(A) 20 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत
उत्तर: (C) 30 प्रतिशत
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट वर्ष 2022-23 पेश करते हुए कहा कि इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं जाएगी. आरबीआई डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी, पर निवेश के पॉपुलर जरिए क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगा दिया है.
4.केंद्र सरकार ने हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को कितने वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर: (A) 2 वर्ष
केंद्र सरकार ने हाल ही में दूरसंचार कंपनियों को सैटेलाइट फोन कॉल, कॉन्फ्रेंस कॉल तथा संदेशों को 2 वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है. जबकि पहले प्रावधान पहले केवल 1 वर्ष के लिए ही लागू था. सभी टेलिकॉम कंपनिया दो साल की समय पूरा होने के बाद आंकड़े को नष्ट कर सकती हैं.
5.इलेक्ट्रॉनिक्स और किस मंत्रालय ने हाल ही में “Federated Digital Identities” की शुरुआत की है?
(A) जनजातीय मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) रेल मंत्रालय
(D) आईटी मंत्रालय
उत्तर: (D) आईटी मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय नागरिकों की कई पहचान पत्रों को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से “Federated Digital Identities” की शुरुआत की है. जिसके तहत आधार, पासपोर्ट और पैन जैसी डिजिटल आईडी आपस में जुड़ी हुई हैं और एक नई विशिष्ट आईडी के तहत संग्रहीत हैं.
6.चीन की सरकार ने हाल ही में किस देश पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) लाटविया
(B) एस्तोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) बेलारूस
उत्तर: (C) लिथुआनिया
चीन की सरकार ने हाल ही में लिथुआनिया पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है. अब चीन की कंपनिया लिथुआनिया से माल या कच्चे माल का आयात नहीं करेगी. इससे पहले 2021 में, लिथुआनिया ने ताइवान को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दी थी और देश में ताइवान का कार्यालय खोला था.
7.ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर राफेलनडाल ने हाल ही में अपना कौन सा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
(A) 20वां
(B) 21वां
(C) 22वां
(D) 23वां
उत्तर: (B) 21वां
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर राफेल नडाल ने हाल ही में 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. वे 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
8.निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान की सुविधा के लिए “NIPER Research Portal” लांच किया है?
(A) जनजातीय मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) सांस्कृतिक मंत्रालय
(D) रसायन मंत्रालय
उत्तर: (D) रसायन मंत्रालय
रसायन मंत्रालय ने हाल ही में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नवाचार और अनुसंधान की सुविधा के लिए “NIPER Research Portal” लांच किया है. जो की NIPER की अनुसंधान गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. यह पोर्टल उपयुक्त संगठनों से संपर्क करने में शोधकर्ताओं की सहायता करेगा.
9.निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “AP Seva Portal 2.0” लांच किया है?
(A) आंध्र प्रदेश सरकार
(B) महाराष्ट्र सरकार
(C) केरल सरकार
(D) गुजरात सरकार
उत्तर: (A) आंध्र प्रदेश सरकार
आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में “AP Seva Portal 2.0” लांच किया है. जो की नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा. यह पोर्टल पारदर्शी तरीके से नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करेगा। यह पोर्टल जनता को बिना किसी परेशानी के उनके आवेदन को ट्रैक करने में मदद करेगा.
10.शियोमारा कास्त्रो ने हाल ही में किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
(A) होंडुरास
(B) कोस्टा रिका
(C) मेक्सिको
(D) जापान
उत्तर: (A) होंडुरास
शियोमारा कास्त्रो ने हाल ही में होंडुरास की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. वह एक समाजवादी नेता हैं। उन्होंने देश में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने का वादा किया है, साथ ही, वह सख्त गर्भपात कानूनों को उदार बनाना चाहती है.